13 May, 2017

जीवन के 16 बेहतरीन पल (16 Best moments of life)

 Friend

दोस्तों जीवन के कुछ बेहतरीन पल कौन से होते हैं ? आइये देखते है 

1. पहले प्यार मे पड़ना

2.  अपनी अंतिम परीक्षा पास करना

3. जल्दी उठने पर अहसास होना कि सोने के लिए अभी तो ओर समय समय है 

4. दोस्तों का कॉल आना कि आज कि क्लास कैंसल हो गयी है

5. क्लास की लड़की पर क्रश होना और उसके क्लास मे आते ही सभी का घुरना

6.पुराने मित्र को देखना और महसूस करना कि वह बिल्कुल भी नहीं बदला

7. नए जन्मे बच्चे को छूना

8.रविवार को दोस्तों से चाय पर मिलना

9. अकेले होने पर अपने प्रेमी/प्रेमिका के कॉल/मेसेज का इन्तजार करना

10.रात्री मे खाली सड़क पर घूमना और अपने पसंदीदा गाने सुनना

11. बारिश मे भीगते हुए सडको पर घूमना 

12. आईने के सामने खड़े होकर एक विशेष व्यक्ति से बात करना और अच्छा महसूस करना

13. दोस्तों के साथ लम्बे टूर पर घुमने जाना

14. पुराने फोटो को देखना और उन पलों को याद करना

15. पहली सैलरी आना और अपने आपको पैसे वाला फील करना

16. इन्हें पढ़ते हुए मुस्कराना और अतीत मे खो जाना

मुस्कराते रहो यकीन मानिये आप मुस्कराते हुए खुबसूरत लगते हो

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box