‘Be The Woman’
किसी ने ठीक ही कहा है। लड़कियां बिना फिजूल का भाव
खाती और इसमें पिसते हैं बिचारे मर्द।
बड़ा ही अजीब बात है एक दिन मैट्रो में सफर करते वक्त कुछ
लड़किया चढ़ी।
मैट्रो पूरी भरी हुई थी, बैठने के लिए उन्हें
सीट नहीं मिली…इतने में ही लड़कियां आपस में बात करने
लगी कि देखो कैसे मर्द हैं हम खड़ें हैं ये बैठें हैं…हमें सीट
भी ऑफर नहीं कर सकते..क्यों भाई किस लॉ में लिखा है
कि मर्द बैठ नहीं सकते, उन्हें बैठने का अधिकार
नहीं है..या आप खड़ी रहेंगी तो भूकंप आ
जाएगा क्या.
जमाना तो ये आ गया है कि अब शादी के बाद अगर पति या उसके घरवाले लड़की को
कुछ बोल दें तो अपनी गलती स्वीकार करना तो दूर की बात उपर से
ये धमकी दे बैठती है कि..ज्यादा कुछ बोला तो दहेज केस में
अंदर करा दूंगी.
वाह वाह..वैसे इस बात में कोई दोराय
नहीं की महिलाएं मर्दों से बहुत आगे निकल चुकीं है मगर
इस बात को मत भूलिए कि अगर आप कहतीं हैं कि हम हर
वो काम कर सकतें हैं जो मर्द करते हैं तो छोटी-
छोटी बात पर इतनी बहस क्यों…
क्यों चाहिए आपको महिला आरक्षण...क्या आप काबिल नहीं या आपको डर है कि मर्द आपसे आगे ना निकल जाएंगे...
अकसर घर बैठीं महिलाएं अपने
पति को ताना मारती हैं कि देखो तुमने
किया ही क्या..आज मैनें ये काम किया वो काम किया…यार वो भी काम करके ही आया तभी तो आपके खर्च
पूरे होंगे.
अकसर देखा गया है कि नौजवान लडिकयां खड़े होकर लड़कों को घूरती रहेंगीं..मगर वहीं अगर कोई
लड़का धोखे से भी देखें तो..बोलतीं हैं कि मुझे लाइन मार
रहे हैं…हद है यार तुम देखो तो सही वो देखें तो गुनाह…
खैर बातें तो बहुत हैं जो मर्दों को मर्द
नहीं बेचारा बनाती हैं..इस बात का कोई अंत नहीं…
वो लड़कियां अकसर कहती हैं ना ‘Be The Man’..So Its
Time To Say ‘Be The Woman’…:)
ये धमकी दे बैठती है कि..ज्यादा कुछ बोला तो दहेज केस में
अंदर करा दूंगी.
वाह वाह..वैसे इस बात में कोई दोराय
नहीं की महिलाएं मर्दों से बहुत आगे निकल चुकीं है मगर
इस बात को मत भूलिए कि अगर आप कहतीं हैं कि हम हर
वो काम कर सकतें हैं जो मर्द करते हैं तो छोटी-
छोटी बात पर इतनी बहस क्यों…
क्यों चाहिए आपको महिला आरक्षण...क्या आप काबिल नहीं या आपको डर है कि मर्द आपसे आगे ना निकल जाएंगे...
अकसर घर बैठीं महिलाएं अपने
पति को ताना मारती हैं कि देखो तुमने
किया ही क्या..आज मैनें ये काम किया वो काम किया…यार वो भी काम करके ही आया तभी तो आपके खर्च
पूरे होंगे.
अकसर देखा गया है कि नौजवान लडिकयां खड़े होकर लड़कों को घूरती रहेंगीं..मगर वहीं अगर कोई
लड़का धोखे से भी देखें तो..बोलतीं हैं कि मुझे लाइन मार
रहे हैं…हद है यार तुम देखो तो सही वो देखें तो गुनाह…
खैर बातें तो बहुत हैं जो मर्दों को मर्द
नहीं बेचारा बनाती हैं..इस बात का कोई अंत नहीं…
वो लड़कियां अकसर कहती हैं ना ‘Be The Man’..So Its
Time To Say ‘Be The Woman’…:)

No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box