दोस्तों खेलों में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसने पूरे विश्व में काफी पैर
पसारे है। भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है लेकिन आज के समय में क्रिकेट सबसे
ज्यादा प्रसिद्ध है और क्रिकेट के ही सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं। दोस्तों
शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने बचपन में क्रिकेट ना खेला हो। बहुत से ऐसे भी
जिन्होंने बचपन में क्रिकेट खेलने के लिए घर वालो से मार भी खाई है, लेकिन
क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा है। दोस्तों बचपन मे हमारा क्रिकेट का खेल जितना
मनोरंजक होता था, उतने ही मजेदार हमारे क्रिकेट खेलने के नियम थे।
आइये दोस्तों देखते हैं बचपन मे हमारे क्रिकेट के नियम क्या क्या होते थे
1. 8 ईंटों की विकेट होगी
दोस्तों भले ही आज के बच्चों के पास रेडिमेड प्लास्टिक या लकड़ी के स्टंप होते है लेकिन अपने बचपन मे जब क्रिकेट खेलते थे, तब अपनी विकेट 8 ईंटो की होती थी। कभी कभी तो कोई बड़ा पत्थर होता था तो उसी को खड़ा करके स्टंप बना देते थे।
2. मैच की पहली बॉल ट्राई
दोस्तों बचपन में जब क्रिकेट खेलते थे तो मैच की पहली बॉल ट्राई होती थीं। उस गेंद पर कोई खिलाड़ी आउट होने पर भी खिलाड़ी को आउट नही माना जाता था।
3. बॉल बल्लेबाज खुद लाएगा
दोस्तों पहले जब भी क्रिकेट खेलते थे तब ज्यादा खिलाड़ी नहीं होने से मैदान के चारों और रन नहीं होते थे। यदि किसी खिलाड़ी ने बॉल बाउंड्री के बाहर मारी या जिधर रन नही रखें है उधर मारी तो बॉल वो खुद उठाकर लाएगा।
4. बॉल दीवार को सीधी लगी सिक्स बाहर गयी आउट
यदि क्रिकेट खेलते समय बॉल दीवार को सीधी लग जाती तो सिक्स और बाहर चली गयी तो बल्लेबाज आउट माना जाएगा।
5. तीन गेंद लगातार वाइड तो ओवर कैंसिल
यदि किसी गेंदबाज ने 3 गेंद लगातार वाइड फेंकी तो उसका ओवर कैंसल कर दिया जाएगा और वो ओवर दूसरा गेंदबाज फेंकेगा।
6. तीन गेंद खाली तो बल्लेबाज रिटायर
यदि किसी बल्लेबाज के 3 गेंद लगातार खाली जाएगी तो उसे रिटायर होना पड़ेगा और दूसरा खिलाड़ी बल्लेबाजी करेगा। उस खिलाड़ी की बैटिंग लास्ट में आएगी।
7. छोटे बच्चे सिर्फ फील्डिंग करेंगे
मैच में छोटे बच्चे सिर्फ फील्डिंग करेंगे उनकी बैटिंग लास्ट में आएगी और उनको ज्यादा से ज्यादा 1-1 ओवर की ही बैटिंग कराई जायेगी।
8. स्लो बॉल
जो गेंदबाज हाथ गुमाकर कर नही फेंकेगा वो तेज गेंद नहीं डाल सकता, वो स्लो बॉल ही डालेगा और मैच खेलने के दौरान अँधेरा हो जाता है तो सभी के द्वारा बॉल स्लो फेंकी जायेगी ।
9. आखिरी बल्लेबाज बैटिंग कर सकता है
मैच के दौरान आखिरी में बचा बल्लेबाज अकेला बल्लेबाजी कर सकता है।
10. आधा मैच छोड़ने पर सजा
कोई बल्लेबाज बीच में मैच छोड़कर जाएगा तो उसे कल नहीं खिलाया जाएगा, लेकिन घर से बुलावा आता है तो उसे कल खिलाया जाएगा।
11. जिसका बैट होगा वो पहले बैटिंग करेगा
दोस्तों बचपन में एक नियम यह भी होता था कि जिसका बैट होगा, वो पहले बल्लेबाजी करेगा।
12. आउट होने पर कसम खानी पड़ेगी
दोस्तों अंतिम मजेदार नियम यह होता था कि कोई खिलाड़ी के संदेहास्पद आउट होने पर अम्पायर को माँ की कसम खानी पड़ेगी।
दोस्तों आपके बचपन में ओर कौन कौनसे नियम थे, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।






ReplyDeleteवास्तव में यह पोस्ट बहुत ही सराहनीय है जो इंटरनेट पर लोगों को अच्छी जानकारी प्रोवाइड करा रही है यह पोस्ट शेयर करने योग्य है ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना यह कार्य कर लोगों के लिए सिद्ध हो सकती हैं क्रिकेट में यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है यह जानकारी