दोस्तों क्रिकेट मैचों में सयोंग बनना कोई बड़ी बात नहीं है, वहीं कभी कभी क्रिकेट के मैचों में ऐसे संयोग बनते हैं जो कभी पहले हुए मैचों के समान होते है। कभी कभी मैचों में ऐसे 1 या 2 संयोग ही मिलते है लेकिन दोस्तों आप को जानकर आश्चर्य होगा कि, क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा मैच हुआ जिसने 28 साल पुराना इतिहास दोहराया। इन दोनों में आश्चर्यजनक बात यह है कि इनमें 1, 2 या 5 नही पूरी की पूरी 15 समानताएं है।
ये है वो दोनों मैच
दोस्तों ये दोनों ही मैच भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले गए है।
2. दोनों में एक ही टीम ने टॉस जीता
4. दोनों ही मैच में इंडिया ने एक समान टारगेट दिया
दोस्तों इन दोनों ही मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाएं तथा दोनों ही मैचों में पाकिस्तान टीम को एक समान 246 रन का टारगेट दिया।
6. दोनों ही मैच में भारतीय टीम की तरफ से 3-3 अर्द्धशतक लगे
इन दोनों मैचों में एक समानता यह भी है कि भारतीय पारी में इन दोनों ही मैच में तीन-तीन अर्द्धशतक लगे। ऑस्ट्रल एशिया कप 1986 में के. श्रीकांत, सुनील गावस्कर और डी वेंगसरकर तीनो खिलाड़ियों ने अर्द्धशतक लगाए तो वही एशिया कप में रोहित शर्मा, अंबाती रायडू और रविंद्र जड़ेजा इन तीनो खिलाड़ियों ने अर्द्धशतक लगाये ।
7. दोनों ही मैच में पाकिस्तान की पारी में 2-2 रन आउट हुए
इन दोनों मैच में पाकिस्तान की पारियों में 2-2 खिलाड़ी रन आउट हुए थे। ऑस्ट्रल एशिया कप 1986 में सलीम मलिक और वसीम अकरम दोनों खिलाड़ी रन आउट हुए थे, वहीं एशिया कप 2014 में मिस्बाह उल हक और सोहैब मकसूद दोनों खिलाड़ी रन आउट हुये।
8. दोनों ही मैच में पाकिस्तान की तरफ से 10वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये बल्लेबाज पहली ही बॉल पर 0 रन पर क्लीन बोल्ड
इन दोनों मैचों में एक समानता यह भी कि पाकिस्तान की तरफ से 10 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए बल्लेबाज, पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड आउट होकर पवेलियन गए। ऑस्ट्रल एशिया कप 1986 में पाकिस्तान की ओर से 10वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये zulqarnain को चेतन शर्मा ने पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया तो एशिया कप 2014 में 10वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सईद अजमल को रविचंद्रन अश्विन ने पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड किया।
9. दोनों ही मैच में 11वे नंबर के बल्लेबाज ने महत्वपूर्ण रन लेकर सेट बल्लेबाज को स्ट्राइक दी
10. दोनों ही मैच में एक भारतीय बॉलर ने 3 विकेट लिए और तीसरा विकेट लास्ट ओवर में बोल्ड करके लिया
इन दोनों मैच में एक समानता यह भी है कि भारतीय टीम की तरफ से दोनों मैच में एक एक बॉलर ने 3 विकेट लिए थे और तीसरा विकेट अंतिम ओवर में बोल्ड करके लिया। ऑस्ट्रल कप 1986 में तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने तीन विकेट लिए
11. दोनों मैच के अंत में पाकिस्तान के बल्लेबाज ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई
13. दोनों ही मैच जीत के लिए अन्तिम ओवर तक गए
दोस्तों इन दोनों मैचों की एक समानता यह है भी है कि, दोनों ही मैच जीत के लिए अंतिम ओवर तक गए। दोनों ही मैच पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में जीते यहाँ तक कि ऑस्ट्रल एशिया कप वाला मैच तो अंतिम गेंद तक गया जिस पर जावेद मियांदाद ने सिक्स लगाकर जिताया था।
14. दोनों ही मैच का नतीजा भी एक समान
15. Both match are played on neutral venue
ये दोनों ही मैच तटस्थ मैदानों पर खेलें गए मैच थे। ऑस्ट्रल एशिया कप 1986 का मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया तो, वहीं एशिया कप 2014 का मैच शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला गया।
ये है वो दोनों मैच
दोस्तों ये दोनों ही मैच भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले गए है।
पहला मैच : भारत और पाकिस्तान के इन दोनों मैचों में पहला मैच 18 अप्रेल 1986 को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रल एशिया कप मेंं खेला गया।
दूसरा मैच: वहीं दूसरा मैच 2 मार्च 2014 को शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2014 में खेला गया।
दोस्तों आइये देखते हैं इन दोनों मैचों में क्या क्या समानतायें थी....
1. दोनों मैचों में एक ही टीम आमने-सामने
दोस्तों इन दोनों ही मैचों में आमने सामने एक समान ही टीमें थी, दोनों ही मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए और दोनों ही एशिया कप में ही खेलें गए।
2. दोनों में एक ही टीम ने टॉस जीता
दोस्तों इन दोनों ही मैचों में पाकिस्तान की टीम ने ही टॉस जीता था। पहले मैच ऑस्ट्रल एशिया कप 1986 में इमरान खान कप्तान थे तो दूसरे मैच एशिया कप 2014 में मिस्बाह उल हक कप्तान थे।
3. दोनों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
इन दोनों मैच में पाकिस्तान के कप्तानों ने न केवल टॉस जीता बल्कि दोनों ही बार गेंदबाजी चुनी, और टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया।
4. दोनों ही मैच में इंडिया ने एक समान टारगेट दिया
दोस्तों इन दोनों ही मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाएं तथा दोनों ही मैचों में पाकिस्तान टीम को एक समान 246 रन का टारगेट दिया।
इन दोनों ही मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ने 2-2 छक्के लगाये थे। Austral Asia cup 1986 के मैच में सलामी बल्लेबाज के. श्रीकांत ने 2 छक्के लगाये थे वहीं एशिया कप 2014 में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2 छक्के लगाये।
6. दोनों ही मैच में भारतीय टीम की तरफ से 3-3 अर्द्धशतक लगे
इन दोनों मैचों में एक समानता यह भी है कि भारतीय पारी में इन दोनों ही मैच में तीन-तीन अर्द्धशतक लगे। ऑस्ट्रल एशिया कप 1986 में के. श्रीकांत, सुनील गावस्कर और डी वेंगसरकर तीनो खिलाड़ियों ने अर्द्धशतक लगाए तो वही एशिया कप में रोहित शर्मा, अंबाती रायडू और रविंद्र जड़ेजा इन तीनो खिलाड़ियों ने अर्द्धशतक लगाये ।
7. दोनों ही मैच में पाकिस्तान की पारी में 2-2 रन आउट हुए
इन दोनों मैच में पाकिस्तान की पारियों में 2-2 खिलाड़ी रन आउट हुए थे। ऑस्ट्रल एशिया कप 1986 में सलीम मलिक और वसीम अकरम दोनों खिलाड़ी रन आउट हुए थे, वहीं एशिया कप 2014 में मिस्बाह उल हक और सोहैब मकसूद दोनों खिलाड़ी रन आउट हुये।
8. दोनों ही मैच में पाकिस्तान की तरफ से 10वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये बल्लेबाज पहली ही बॉल पर 0 रन पर क्लीन बोल्ड
इन दोनों मैचों में एक समानता यह भी कि पाकिस्तान की तरफ से 10 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए बल्लेबाज, पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड आउट होकर पवेलियन गए। ऑस्ट्रल एशिया कप 1986 में पाकिस्तान की ओर से 10वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये zulqarnain को चेतन शर्मा ने पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया तो एशिया कप 2014 में 10वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सईद अजमल को रविचंद्रन अश्विन ने पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड किया।
9. दोनों ही मैच में 11वे नंबर के बल्लेबाज ने महत्वपूर्ण रन लेकर सेट बल्लेबाज को स्ट्राइक दी
इन दोनों ही मैचों में पाकिस्तान कि तरफ से 11 नंबर पर बल्लेबाजी करने आये बल्लेबाज ने महत्वपूर्ण सिंगल लेकर सेट बल्लेबाज को स्ट्राइक दी। ऑस्ट्रल एशिया कप 1986 में तौसीफ अहमद ने जावेद मियांदाद को एक रन लेकर स्ट्राइक दी तो वहीं एशिया कप 2014 में जुनैद खान ने एक रन लेकर शाहिद अफरीदी को स्ट्राइक दी।
10. दोनों ही मैच में एक भारतीय बॉलर ने 3 विकेट लिए और तीसरा विकेट लास्ट ओवर में बोल्ड करके लिया
इन दोनों मैच में एक समानता यह भी है कि भारतीय टीम की तरफ से दोनों मैच में एक एक बॉलर ने 3 विकेट लिए थे और तीसरा विकेट अंतिम ओवर में बोल्ड करके लिया। ऑस्ट्रल कप 1986 में तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने तीन विकेट लिए
और तीसरा विकेट लास्ट ओवर में जुलकरनैन को बोल्ड करके लिया तो एशिया कप 2014 में स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए और तीसरा विकेट लास्ट विकेट सईद अजमल को बोल्ड करके लिया।
11. दोनों मैच के अंत में पाकिस्तान के बल्लेबाज ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई
दोस्तों इन दोनों मैचों में पाकिस्तान के सेट बल्लेबाज ने अंतिम ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रल एशिया कप 1986 में जावेद मियांदाद ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई तो एशिया कप 2014 में शाहिद आफरीदी ने अंत मे छक्का लगाकर पाकिस्तान को जिताया।
12. दोनों मैच में पाकिस्तान के 1-1 बल्लेबाज ने 3-3 सिक्स लगाए
दोस्तों इन दोनों मैचों में एक समानता यह भी है की इन दोनों मैच में पाकिस्तान के एक-एक बल्लेबाज ने 3-3 सिक्स लगाए। ऑस्ट्रल एशिया कप में जावेद मियांदाद ने 3 सिक्स लगाए तो एशिया कप 2014 में शाहिद अफरीदी ने 3 सिक्स लगाए।
13. दोनों ही मैच जीत के लिए अन्तिम ओवर तक गए
दोस्तों इन दोनों मैचों की एक समानता यह है भी है कि, दोनों ही मैच जीत के लिए अंतिम ओवर तक गए। दोनों ही मैच पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में जीते यहाँ तक कि ऑस्ट्रल एशिया कप वाला मैच तो अंतिम गेंद तक गया जिस पर जावेद मियांदाद ने सिक्स लगाकर जिताया था।
14. दोनों ही मैच का नतीजा भी एक समान
ये दोनों ही मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम पाकिस्तान ने ही जीते और वो भी भारतीय टीम को 1 विकेट से मात देकर दोनों ही मैच जीते।
15. Both match are played on neutral venue
ये दोनों ही मैच तटस्थ मैदानों पर खेलें गए मैच थे। ऑस्ट्रल एशिया कप 1986 का मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया तो, वहीं एशिया कप 2014 का मैच शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला गया।




No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box