01 January, 2020

टी20 में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, एक भारतीय भी शामिल

टी20 मैच क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है। जिसमे सीमित ओवर होने कर कारण इसमें भरपूर रोमांच देखने को मिलता है, इसमें कभी कभी गेंदबाज तुरुप का ईक्का साबित होते हुए मैच जितवा देते है तो वहीं और कभी कभी बल्लेबाज गेंदबाजो की जमकर धुनाई भी करते हैं। दोस्तों कुछ गेंदबाजो ने तो जमकर रन लुटाये है और एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

आइये देखते है कौन है वो गेंदबाज जिन्होंने टी20 क्रिकेट के 1 ओवर में सबसे अधिक रन लुटाये है

1. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
दोस्तों इस लिस्ट में सबसे टॉप पर नाम आता है इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का जिन्होंने टी-20 के एक और में सबसे ज्यादा 36 रन लुटाये है, 2007 के T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के युवराज सिंह ने इनके एक ओवर में छह छक्के रखें थे, विश्व क्रिकेट में यह एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने टी-20 में एक ओवर में छह छक्के खाए हैं।

2. इज्जतुल्ला दौलतजई (अफगानिस्तान)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के गेंदबाज इज्जतुल्ला दौलतजई है जिन्होंने 1 ओवर में 32 रन लुटाये है। 21 सितंबर 2012 को इंग्लैंड के गेंदबाजी करते हुए इज्जतुल्ला ने ओवर में 2 नो बॉल सहित आठ गेंदे फेंकी, जिसमें 4 छक्के, 1 चौका और 2 सिंगल एवं 2 अतिरिक्त रन सहित 32 रन बने। हालांकि इस ओवर में इन्हें बटलर का विकेट भी मिला। ये 32 रन जोस बटलर, जोनी बेयरस्टो और ल्यूक राइट तीनो ने मिलकर बनाये।

3. वेन पार्नेल (दक्षिण अफ्रीका)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज वेन पारनेल है जिन्होंने भी 1 ओवर में कुल 32 रन लुटाये है।
11 सितंबर 2012 को इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने पार्नेल के ओवर में तीन छक्के, 2 चौके और दो डबल से 30 रन बनाए। इस ओवर में पार्नेल ने 2 नो बॉल भी फेंकी थी जिससे इस ओवर में कुल 32 रन बने।


4. स्टुअर्ट बिन्नी (भारत)
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 ओवर में 32 रन लुटाये थे। 27 अगस्त 2017 को इंडिया बनाम वेस्टइंडीज मैच में वेस्टइंडीज के इविन लुईस ने स्टुअर्ट बिन्नी के ओवर में 5 छक्के और 1 सिंगल लिया था। बिन्नी ने एक वाइड सहित ओवर में 32 रन लुटाये थे।

5. डेरिल टफी (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के गेंदबाज डेरिल टफी ने 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच में 30 रन लुटाये थे। डेरिल टफी के ओवर में पोंटिंग ने चार छक्के, एक चौका और एक डबल की मदद से ये रन बनाये।

6. रोबर्ट टेलर (स्कोटलैंण्ड)

इस लिस्ट में छठे नंबर पर स्कोटलैंण्ड के गेंदबाज रोबर्ट टेलर है जिन्होंने 31 जनवरी 2016 को होंगकांग के साथ मैच में 30 रन लुटाये थे । टेलर के ओवर में तनवीर ने चार छक्के, एक चौका और एक डबल की मदद से ये रन बनाये।

7. बिलावल भट्टी (पाकिस्तान)
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल दोनों ने मिलकर 23 मार्च 2014 को पाकिस्तान के खिलाफ बिलावल भट्टी के ओवर में 30 रन बनाये थे। बिलावल भट्टी ने ओवर में 2 छक्के,4 चौके 1 सिंगल एवम 1 नो बॉल से ये रन लुटाये।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box